Thursday, September 19, 2019

इस पाकिस्तानी एक्टर पर हुआ 2 अरब का मुकदमा, लगे ये गंभीर आरोप

पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं। अली पर ... शोषण का आरोप लगाने वालीं मीशा शफी ने उनपर 2 अरब रुपए का मुकदमा ठोका है। यहां मीशा ने लाहौर कोर्ट में केस फाइल करते हुए आरोप लगाया है कि अली जफर ने उनपर बेबुनियादी और गलत बयान दिए हैं।

Third party image reference
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीशा ने जो मुकदमा ठोका है उसमें 1 अरब मानसिक टॉर्चर और बाकी 1 अरब गुडविल और उनकी इमेज को खराब करने के लिए लगाया है। मीशा ने अदालत से अपील करते हुए मांग की है कि वह जफर के आरोपों को दुर्भावना से भरा और अपमानजनक करार दे। 

Third party image reference
आपको बता दें कि मीशा ने अली जफर पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'एक प्राइवेट स्टूडियो में उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की थी। इससे पहले भी अली कई और महिलाओं के साथ भी इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं। अली ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की जो मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दर्द था।'

Third party image reference
इस पूरे मामले पर अली जफर ने यहां एक इंटरव्यू में बात की थी। अली इस बातचीत के दौरान भावुक हो गए और नेशनल टेलीविजन पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे । अली ने बताया था कि इन अरोपों की वजह से उनके करियर और परिवार पर बुरा असर पड़ा है । 

Third party image reference
अली ने रोते हुए कहा था, 'हम सभी काफी लंबे समय से ये सब सहन कर रहे थे। यहां सिर्फ मैं नहीं बल्कि मेरा परिवार, मेरे बच्चे और मेरी पत्नी भी। मैंने भी पिछले साल से एक शब्द नहीं कहा और फैसला लिया कि मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा। वे लोग फेक अकाउंट के जरिए उन लोगों को टैग कर मेरे खिलाफ कर रहे थे जो मुझे काम देने की कोशिश करते थे, ताकि मेरा करियर बर्बाद हो सके।'

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

मंगेतर न खा जाए उसके हिस्से की चॉकलेट इसलिए शख्स ने फ्रिज में बनवा डाला लॉकर

अक्सर लोग घर की अलमीरा में पैसे और गहने रखने के लिए सेफ बनवाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को फ्रिज के भीतर सेफ बनवाते देखा है? दरअसल एक शख्स ने अपने हिस्से की चॉकलेट अपनी मंगेतर से बचाने के लिए फ्रिज के भीतर एक सेफ बनवा लिया है। यहां इस सेफ की तस्वीर और पूरे किस्से को उसकी मंगेतर ने फेसबुक पर साझा किया तो लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आना शूरू हो गईं। Stacey Lowe नाम की महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि- एक घर में रहते हैं, हमारा एक बच्चा है, हमारी सगाई हो चुकी है और शादी होने वाली है। उसने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि ये ब्रेकअप वाली हरकत है। 

Third party image reference
ये तस्वीर महिला ने 12 सितंबर को सोशल मीडिय पर शेयर की थी और इस पोस्ट को देखते ही लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे। यहां इस पोस्ट को 59000 बार शेयर किया जा चुका है और 52 हजार लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और वहीं एक लाख से ज्यादा लोग इसपर कमेंट कर चुके हैं। 
कई लोगों ने महिला के मंगेतर की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया तो कुछ लोगों की हंसी निकल पड़ी। यहां कई लोगों ने ये भी पूछ डाला कि इस तरह का सेफ उन्हें कहां मिलेगा और कई लोगों ने महिला को मंगेतर की इस हरकत पर उससे रिश्ता तोड़ने की राय भी दे डाली। 
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Wednesday, August 28, 2019

इस क्रिकेटर पर फिदा हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, कहा मेरे बच्चों के पिता बनोगे...फिर मिला ये जवाब

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने ट्विटर पर शादी करने का ऑफर दे डाला है. यहां पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सेहर शेनवारी ने जिम्मी नीशम के एक ट्वीट पर कमेंट कर लिखा कि क्या आप मेरे भविष्य में होने वाले बच्चों के पिता बनना चाहोगे? सेहर के इस कमेंट पर नीशम ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने एक्ट्रेस को सीधा जवाब नहीं देते हुए उसका ऑफर ठुकरा दिया.इस क्रिकेटर पर फिदा हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, कहा मेरे बच्चों के पिता बनोगे...फिर मिला ये जवाब
जिम्मी नीशम ने लिखा- बाकी सब तो ठीक है लेकिन कमेंट के आखिरी में जो इमोजी दिए हैं वो जरूरी नहीं थे.
जिम्मी नीशम का रिप्लाई आते ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस बेहद उत्साहित हो गई और उन्होंने जिम्मी का ये ट्वीट अपने फैंस के साथ शेयर कर दिया.
जैसे ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्होंने एक और ट्वीट कर भारतीय फैंस पर निशाना साधा और उन्होंने लिखा- 'जिम्मी नीशम ने मेरे मैरिज प्रपोजल वाले ट्वीट पर रिप्लाई क्या कर दिया इंडिया में जैसे किसी ने मिर्चियों की बरसात कर दी. जिम्मी को बता रहे हैं कि इससे दूर रहो ये टेरिरिस्ट कंट्री की है जैसे सच में मुझसे शादी करने के लिए तैयार हो गया हो.'
फनी ट्वीट के लिए जाने जाते हैं नीशम
आपको बता दें न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम अपने खेल के अलावा मजाकिया ट्वीट के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि उन्हें अपने ट्वीट्स के चलते कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है. अभी हाल ही में उन्होंने विराट कोहली पर एक ट्वीट किया था जिसके चलते उन्हें भारतीय फैंस की काफी आलोचना झेलनी पड़ी. दरअसल इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जैसे ही 125 रनों की पारी खेली तो नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'रोरी बर्न्‍स के अब उनके पहले एशेज सीरीज की पहली पारी में विराट के पूरे एशेज करियर से भी ज्यादा रन हो गए हैं.' हालांकि कुछ फैंस ने नीशम के इस मजाक को समझा और उसे लाइक भी किया था.
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Monday, August 19, 2019

सरनेम के कारण टूट गयी शादी, फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन

आंध्र प्रदेश - आपने कईयों बार ऐसे किस्से सुने होंगी जो शादियों के टूटने के होते हैं और इन सभी के पीछे कई कारण होते हैं. लेकिन यहां एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जी हाँ, इस मामले को जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक आधार कार्ड के कारण एक शादी टूट गई. आपको बता देते हैं क्या कारण रहा इसका जिसकी वजह से ये शादी टूट गई. जी दरअसल जिस मामले की हम बात कर रहे हैं वह आंध्र प्रदेश का है जहाँ आधार कार्ड के मिसमैच के कारण एक शादी टूट गई. 

Third party image reference
यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंतुर का है. यहां लडक़ी के पिता के आधार कार्ड में सरनेम मिसमैच होने की वजह से दूल्हे-दुल्हन के परिवारों में लड़ाई होने लगी थी. दअसल में लडक़े वालों ने लडक़ी के पिता का आधार कार्ड देख लिया, यहां उनके आधार कार्ड में दिए गए सरनेम में ‘रेड्डी’ नहीं था. बस फिर क्या था इस वजह से दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा और शादी टूट गई.

Third party image reference
शादी टूटने की इस घटना के बाद दुल्हन रोने लगी और उन्होंने न्याय के लिए पुलिस से संपर्क किया और न्याय की मांग की. हुआ यूँ कि शादी को लेकर दोनों परिवार में काफी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन आधार कार्ड में हुए मिसमैच की वजह से शादी आखिरी वक्त में टूट गई. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां दूल्हन का परिवार दूल्हे वालों के फैसले को काफी गलत बता रहा है. 

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

यहां भक्तों का इलाज करते हैं हनुमान, कैंसर भी कर देते हैं दूर!

मध्य प्रदेश, ग्वालियर - कहते हैं हिन्दू धर्म में भगवान में लोगों की खास आस्था होती है और ऐसे में एक मूर्ति को भी पूजा जाता है.एक पत्थर को भी. वहीं हमारे देश में मंदिरों की भरमार है और हर मंदिर के पीछे कोई न कोई कहानी है. हमारे भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जिन्हे उनकी खासियत के लिए जाना जाता है. हर मंदिर से कोई ना कोई मान्यता जुडी होती है और ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भगवान डॉक्टर बन जाते है. जी हाँ, आज हम ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भगवान रात में डॉक्टर बन जाते हैं.

Third party image reference
यहां हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वह ग्वालियर से करीब 80 किलोमीटर है और यह मंदिर हनुमान जी का है.

Third party image reference
वह लोगों की बिमारियों का इलाज करते हैं. यहां इस मंदिर में दूर-दूर से लोग अपनी मुराद और बीमारी लेकर आते हैं और इस मंदिर में रात को भगवान खुद डॉक्टर के रूप में आते हैं. यहां वो लोगों का इलाज करते हैं. कहते हैं इन्हे संकट मोचन भी कहा जाता है जो आपके हर संकट को हर लेते हैं.

Third party image reference
इस मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि एक साधू जिसका नाम शिवकुमार दास था, उसे कैंसर हुआ था. यहां वो भगवान की सेवा दिन-रात करता था. लेकिन भगवान के इस दास को कैंसर जैसी घातक बीमारी ने जकड़ लिया.

Third party image reference
एक दिन रात को जब दास भगवान की शरण में बैठा था तभी भगवान ने उसका इलाज किया और बस दास कैंसर से ठीक हो गया. यहां उसके बाद से भगवान के रात में डॉक्टर बन जाने का विशवास सभी को हो गया.

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Sunday, August 18, 2019

बिस्कुट के रेपर को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, एक गिरफ्तार, एक फरार

नई दिल्ली - राजधानी के गांधी नगर इलाके में यहां शनिवार रात कूड़ा (बिस्कुट का रेपर) डालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त अब्दुल साजिद (29) के रूप में हुई है। हमले में साजिद के भाई आबिद और सलमान भी घायल हुए हैं और सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भाई अफसर अली उर्फ काले फरार है।

Third party image reference
यहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पुलिस के मुताबिक साजिद परिवार के साथ गांधी नगर इलाके की गली नंबर-4, नानक बस्ती, पुराने सीलमपुर में रहता था। उसके परिवार में पिता अब्दुल जाहिद, मां नूर जहां, तीन भाई अब्दुल आहिद, सलमान और आबिद के अलावा उसकी पत्नी रुकसार वारसी और ढाई साल की बेटी आयशा हैं। साजिद गांधी नगर में ही एक गारमेंट फैक्टरी में मैनेजर था। इनके पड़ोस में शब्बू और काले का परिवार रहता है। 
यहां शनिवार दोपहर किसी ने शब्बू के घर के बाहर कूड़ा (बिस्कुट का रेपर) डाल दिया था और इसी बात पर शब्बू और उसकी मां नसीमा, साजिद के भतीजे अजहर (8) को डांटने लगे। इस बात का साजिद की मां नूर जहां ने विरोध किया तो शब्बू गाली-गलौच करने लगा। आबिद वहां पहुंचा और उसने शब्बू को ऐसा करने से मना किया। लड़ाई झगड़े के दौरान शब्बू कैंची लेकर आबिद पर हमला करने लगा तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। यहां इस दौरान आबिद ने कई बार पीसीआर पर कॉल भी की। 
इसके बाद नूर जहां अपने बेटे आबिद और सलमान के साथ सीमापुरी चली गई और रात करीब 8.10 बजे तीनों वापस पहुंचे तो गली में शब्बू और उसका भाई काले मौजूद थे। उन्होंने आबिद और सलमान पर हमला कर दिया। ये दोनों भागकर घर में घुसे तो शब्बू व काले चाकू व कैंची लेकर उनके पीछे घर में घुस गए। दोनों ने आबिद और सलमान पर हमला कर दिया। 
यहां इस बीच साजिद वहां पहुंचा और वह शब्बू व काले को घर से बाहर निकालकर दरवाजा बंद करने लगा। लेकिन इसी दौरान शब्बू ने साजिद के पेट और सीने पर चाकू से कई वार कर दिए और इसके बाद दोनों फरार हो गए। परिजन घायल आबिद, सलमान और साजिद को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से साजिद को हेडगेवार अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां साजिद को मृत घोषित कर दिया गया। सलमान और आबिद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शब्बू को गिरफ्तार कर लिया।
दोपहर में कूड़े को लेकर झगड़ा हुआ था और रात को दोबारा हुए झगड़े में शब्बू और काले ने साजिद की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शब्बू को गिरफ्तार कर लिया गया है, काले की तलाश जारी है। वेद प्रकाश सूर्या, शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।