Sunday, July 28, 2019

ब्लॉग: क्या पृथ्वी के बाद मंगल इंसान का दूसरा घर होगा?

भारत - पिछले हफ्ते भारत ने चंद्रयान-2 मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया और मैंने इस बाबत मंगल ग्रह पर जाने का जिक्र किया था और मैंने सोचा कि लोगों को ये जानने में दिलचस्पी होगी कि आखिर दुनिया में मंगल ग्रह को लेकर क्या-कुछ चल रहा है. यहां अगले साल अलग-अलग एजेंसियां मंगल ग्रह पर चार मिशन भेजने वाली हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इतने सारे मिशन एक साथ क्यों ? इसके पीछे की वजह ये है कि 26 महीने में केवल एक बार मंगल और पृथ्वी एक-दूसरे के सबसे करीब आते हैं और दोनों अलग-अलग कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करते हैं. मंगल कभी-कभी पृथ्वी से 40 करोड़ किलोमीटर दूर होता है और ये पृथ्वी से जब सबसे नजदीक होता है तो इनके बीच की दूरी 4 करोड़ किलोमीटर से भी कम होती है. जाहिर है, रॉकेट लॉन्च करने का सबसे सही समय यही होगा और ये संयोग जुलाई 2020 में बन रहा है.

Third party image reference
अगले साल, 17 जुलाई को अमेरिका कार के साइज का रोवर मंगल पर भेजेगा और इसके आठ दिन बाद, एक रोसलिंड फ्रैंकलिन (अंग्रेज केमिस्ट) नाम का रूस-यूरोप मिशन लॉन्च होगा. यहां दोनों मिशन फरवरी 2021 में मंगल की सतह पर पहुंच सकते हैं और वे मंगल पर जीवन के संकेतों की तलाश करेंगे और कुछ प्रयोग भी करेंगे.
यहां इसी दौरान, चीन भी एक ऑर्बिटर (एक उपग्रह जो मंगल ग्रह की परिक्रमा करेगा) और एक रोवर के साथ मंगल मिशन लॉन्च करेगा. सौर ऊर्जा चालित चीनी रोवर लगभग 200 किलो वजन का होगा. फिलहाल वहां 6 ऑर्बिटर हैं, जिनमें अमेरिका के नासा के तीन, यूरोप के 2 और भारत का एक ऑर्बिटर शामिल है. यहां मंगल पर नासा के भेजे हुए दो ऑपरेशनल रोवर भी हैं और यहां चौथा मिशन संयुक्त अरब अमीरात का है और वे मंगल ग्रह पर जाने के लिए एक जापानी रॉकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मंगल ग्रह केवल वैज्ञानिक रूचि से कहीं ज्यादा है. मौजूदा समय में लोग मंगल ग्रह पर एक स्थाई मानव कॉलोनी बसाने के लिए काम कर रहे हैं. यहां इसका तर्क इस प्रकार है- पर्यावरण की दृष्टि से पृथ्वी के सबसे अधिक नजदीक मंगल ग्रह है. इसका एक वातावरण है, हालांकि ये पूरी तरह से कॉर्बन डाई ऑक्साइड से बना है. इसके एक दिन में करीब साढ़े 24 घंटे होते हैं जो लगभग पृथ्वी के ही समान है. ये पृथ्वी के आकार का लगभग आधा है, यहां इसलिए इसके गुरुत्वाकर्षण में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होगा, हालांकि यह पृथ्वी के मुकाबले कम है. पृथ्वी पर किसी 50 किलो के इंसान का वजन मंगल पर 20 किलो से कम होगा. सौरमंडल के बाकी दूसरे ग्रह पृथ्वी से काफी अलग हैं. यहां वो सूरज से बहुत दूर हैं और ठंडे हैं; जैसे- वृहस्पति, जो आकार में काफी बड़ा हैं और उसका गुरुत्वाकर्षण भी काफी ज्यादा है, तो वहीं कुछ का वातावरण जहरीला है.
मंगल पर बर्फ के रूप में काफी पानी है. और चूंकि यहां कार्बन डाई ऑक्साइड भी मौजूद है, इसलिए वहां मौजूद तत्वों से प्लास्टिक जैसे हाइड्रोकार्बन बनाए जा सकते हैं. यहां अंतरिक्ष यात्रा में दूसरी सबसे बड़ी जरूरत ईंधन की होती है, और आज के समय में जो रॉकेट बनाए जा रहे हैं वो मीथेन और लिक्विड ऑक्सीजन से संचालित होंगे, और ये दोनों मंगल पर उत्पादित किए जा सकते हैं.
मंगल पर टेराफॉर्मिंग की कोशिश की जा रही है. यहां टेराफॉर्मिंग का मतलब है कि मंगल को पृथ्वी की तरह बनाना और वहां पृथ्वी जैसा हरा-भरा वातावरण बनाने की दिशा में काम हो रहा है. यहां ये उतना असंभव नहीं है जितना लगता है, और कई लोग सोचते हैं कि ये कोई मुश्किल भी नहीं है, हालांकि इसमें समय लगेगा. जैसा कि हम जानते हैं कि पौधों और वनस्पतियों को मुख्य रूप से सूर्य के प्रकाश और कार्बन डाई ऑक्साइड की जरूरत होती है और ये दोनों मंगल पर उपलब्ध हैं. और तीसरी सबसे जरूरी चीज मिट्टी में पोषक तत्व हैं, जो कि मंगल पर आसानी से पैदा किए जा सकते हैं. इन सब की सहायता से वहां इंसान के लिए ऑक्सीजन उत्पादित किया जा सकता है. ये सभी चीजें मंगल को एक डेस्टीनेशन के तौर पर काफी आकर्षक बनाती हैं.
निजी स्वामित्व वाली SpaceX एक ऐसी कंपनी है जो मंगल ग्रह पर पहुंचने और वहां उपनिवेश बनाने के मामले में सरकारी संगठनों NASA और ISRO से काफी ज्यादा आगे है. यहां ये कंपनी केवल 17 साल पुरानी है लेकिन दुनियाभर में सैटेलाइट लॉन्च करने के मामले में अपना दबदबा बनाए हुए है. फिलहाल ये मीथेन और लिक्विड ऑक्सीजन द्वारा संचालित इंजनों का परीक्षण कर रही है और संभवत: ये अगले साल तक इसका एक डिजाइन भी तैयार कर लेगी.

Third party image reference
किसी मिशन लॉन्च में एक रॉकेट के वो हिस्से जिसमें ईंधन होता है और जो इसे ऑर्बिट में भेजने के लिए जरूरी फोर्स देता है, यहां काम पूरा होने का बाद अक्सर इन्हें बेकार समझ कर छोड़ दिया जाता है. लेकिन, SpaceX एकमात्र ऐसा संगठन है जो इसे लॉन्चिंग पैड पर सुरक्षित रूप से वापस लाता है और इसका दोबारा इस्तेमाल करता है.
SpaceX ने दुनिया में सबसे बड़ी क्षमता वाले रॉकेट भी विकसित किए हैं. और उनके पास मंगल ग्रह पर एक जहाज पर 100 टन वजन ले जाने में सक्षम होने की रणनीति भी है. यहां इसका मतलब है कि जुलाई 2020 के बाद अगस्त 2022 में जब पृथ्वी और मंगल एक-दूसरे के सबसे करीब होंगे तो और भी ज्यादा मिशन भेजे जाने की संभावना है और हो सकता है मिशन में किसी इंसान को भी साथ भेजा जाए.
यहां ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि मंगल पर अधिकार किसका होगा ? किसी देश का, किसी कंपनी का या सभी मानव प्रजाति का? इसका जवाब आने वाले समये में देना होगा क्योंकि फिलहाल इस क्षेत्र में हो रही प्रगति को कोई नहीं रोक सकता.
अब जबकि ये सब इतना रोमांचक है तो जाहिर है कि इससे पृथ्वी पर भी बदलाव होगा. अब जरा सोचिए कि कोई इंसान मंगल पर खड़ा होकर पृथ्वी को देखे तो उसे अंतरिक्ष में केवल एक नीली बिंदी दिखेगी, तब वो किसी देश, धर्म या फिर किसी और वर्ग के बारे में सोचेगा ? SpaceX ने पिछले साल एक विशाल रॉकेट लॉन्च किया था, तो उस पर पेलोड एक इलेक्ट्रिक कार थी, जिसे उन्होंने मंगल की कक्षा में भेजा था. शायद लाखों सालों में कोई एलियन इसे देखे. इस कार पर एक संदेश लिखा है- 'मानव द्वारा पृथ्वी पर निर्मित'.

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

प्रेमिका ने ठुकराया प्रेमी के साथ सुहागरात का ऑफर, डॉक्टर के खून मांगने पर पति भी छोड़ गया

कानपुर - फतेहपुर निवासी घायल महिला का पति व उसके परिजन उसे मौत के मुहाने पर छोड़कर हैलट से भाग गए। यहां हैलट प्रशासन ने शनिवार को स्वरूप नगर पुलिस को सूचना दी और फिर हैलट चौकी इंचार्ज ने फतेहपुर पुलिस से संपर्क किया।

Third party image reference
रविवार को पुलिस उसके परिजनों के घर फतेहपुर जाएगी और यहां फोन पर महिला के पति ने बताया कि डॉक्टर ने खून मांगा इसलिए वह उसे छोड़कर भाग गया। बांदा निवासी एक युवती की शादी 2008 में फतेहपुर के यहां एक गांव के युवक से हुई थी।

Third party image reference
पुलिस के मुताबिक कुछ महीने बाद ही गांव निवासी यहां एक युवक से महिला को प्रेम हो गया जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे छोड़ दिया था और तब से वह अपने मायके में रह रही थी। यहां चार जुलाई को महिला के प्रेमी लवकुश ने आखिरी बार मिलने की बात कहकर उसे फतेहपुर बुलाया।

Third party image reference
यहां पर उसने अपने साथी चंदन के साथ मिलकर उसको पीटा और फिर गला रेतकर कुएं में फेंक दिया। यहां वो तीन दिन तक कुएं में पड़ी रही। यहां सात जुलाई को सुबह ग्रामीणों ने उसे देखा और जिसके बाद उसके पति को जानकारी दी गई। उसे हैलट में भर्ती कराया गया। यहां चार दिन पहले उसके पति व अन्य परिजन उसे अस्पताल में छोड़कर भाग निकले।
फोन नंबर मिला गलत
यहां हैलट चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के रिकार्ड में जो मोबाइल नंबर महिला के पति का दर्ज था वो गलत है और अब रविवार को टीम फतेहपुर उसके गांव जाएगी। इस मामले में आरोप लवकुश कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।

Third party image reference
ये है असल मामला
फतेहपुर निवासी लवकुश ने अपनी सुहागरात के दिन पत्नी से पहले प्रेमिका को ऑफर दिया और वो उसे बाइक से जंगल में ले गया। वहां दोस्त के साथ संबंध बनाने को कहा। प्रेमिका के मना करने पर चाकू से गला रेत दिया और फिर प्रेमिका को सूखे कुएं में फेंककर दोनों आरोपी भाग गए। घटना गुरुवार रात की है। यहां रविवार सुबह नौ बजे एक चरवाहे ने महिला की चीख सुनी और ग्रामीणों को सूचना दी।

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Saturday, July 27, 2019

फैन ने कहा- 'रणवीर, दीपिका की मांग में चटनी भरेगा', एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त जवाब

मुंबई - रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले साल 14 नंवबर को शादी की थी और फिर अपनी शादी-शुदा जिंदगी एंज्वॉय करने के साथ ये कपल अपने काम पर भी फोकस कर रहा है। सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरें करीब एक महीने तक छाई रही थीं । अभी हाल ही में दीपिका ने अपनी शादी की फोटो को लेकर किए गए कमेंट पर जबरदस्त जवाब दिया है ।

Third party image reference
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब हमारी शादी हुई तो लोगों ने तरह-तरह के मीम्स बनाए और यहां तक कुछ लोगों ने हमारी जोड़ी का मजाक बनाया और कुछ ने रणवीर की ड्रेसिंंग सेंस का। यहां ऐसे ही एक ट्वीट का जिक्र दीपिका ने किया जो उन्हें रोमांचित कर गया औऱ उन्होंने बेहतरीन तरीके से उस ट्वीट का जवाब भी दे डाला। 

Third party image reference
फैन ने रणवीर-दीपिका की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'रणवीर, दीपिका की मांग में चटनी भरेगा, सिंदूर नहीं और इस ट्वीट पर दीपिका ने कहा, 'ऐसा हो सकता है, मैं स्पाइसी फूड की दीवानी हूं, मेरी जड़ें साउथ इंडियन हैं । साउथ इंडिया स्पाइसी फूड के प्रति मेरा लगाव देखते हुए ऐसा बिलुकल संभव हो सकता है। रणवीर मुझे इतना प्यार करता है कि मेरे स्पाइसी शौक को देखते हुए ऐसा हो जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।'

Third party image reference
आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ काम करते नजर आएंगे। डायरेक्टर कबीर खान ने दीपिका और रणवीर को फिल्म '83' के लिए कास्ट किया है और यहां इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव का रोल निभाते नजर आएंगे । वहीं दीपिका उनकी पत्नी का रोल निभाएंगी । 

Third party image reference
रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन पर 83 का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। यहां इस लुक में रणवीर सिंह हू-ब-हू कपिल देव की तरह नजर आ रहे हैं और यह फिल्म साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है। यहां इस फिल्म के अलावा दीपिका छपाक' में भी लीड रोल प्ले करेंगी और इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी हैं। मेघना गुलजार फिल्म की डायरेक्टर हैं।

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

पति को पहले ही तलाक दे चुकी हैं ये 5 अभिनेत्रियां, दिखने में ऐसीं जैसे शादी हुई ही नहीं

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं और वहीं फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिनके बारे में उनके फैंस बहुत कम ही जानते होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं यहां ऐसी अभिनेत्रियों की जो शादीशुदा होकर भी आज तक कभी अपनी मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं आईं और फिर इतना ही नहीं इन एक्ट्रेस ने कब तलाक लिया इसकी भी चर्चा नहीं हुई। एक नजर ऐसी ही अभिनेत्रियों पर।
Third party image reference
माहिरा खान - पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने यहां साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्न रईस से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था और माहिरा ने साल 2007 में क्रियेटिव डायरेक्टर अली अंसारी से शादी की थी। अली अंसारी और माहिरा की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया। 

Third party image reference
अदिति राव हैदरी - भूमि, पद्मावत और मर्डर 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अदिति राव हैदरी भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिसके हसबैंड और तलाक के बारे में शायद ही किसी को पता होगा। यहां अदिति राव हैदरी ने साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, लेकिन इस दोनों की शादी कुल 4 साल चल सकी और फिर इन दोनों ने तलाक ले लिया। 

Third party image reference
करिश्मा कपूर - करिश्मा कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। यहां उन्होंने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच अच्छा तालमेल न होने के कारण करिश्मा ने साल 2016 में संजय कपूर से तलाक ले लिया। 

Third party image reference
वलूशा डिसूजा - शाहरुख खान की फिल्म फैन में यहां उनकी पत्नी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा भी शादीशुदा हैं और 39 साल की वलूशा डिसूजा रॉबिंसन ने 2002 में मशहूर मॉडल मार्क वलूशा डिसूजा से शादी की थी। इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं। वलूशा और मार्क ने 2013 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
Third party image reference
मल्लिका शेरावत - ख्वाहिश, मर्डर और हिस्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं मलिका शेरावत भी अपने पति से तलाक ले चुकी हैं और उनके पति का नाम करण सिंह गिल है। यहां मल्लिका शेरावत ने साल 2000 में उनसे शादी की थी और ठीक एक साल बाद मल्लिका ने करण सिंह गिल से तलाक ले लिया। 

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Friday, July 26, 2019

स्ट्रगल के दिन पर बोलीं नोरा-घर जाते वक्त रोती थी, कास्टिंग एजेंट कहते-'हमें तेरी जरूरत नहीं'

बॉलीवुड में नोरा फतेही ने कई हिट आइटम सॉन्ग दिए हैं । हाल ही में उनका गाना 'ओ साकी साकी' भी दर्शकों को काफी पसंद आया । जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' में इस गाने को फिल्माया गया है । इससे पहले फिल्म 'सत्यमेव जयते' में भी नोरा का गाना 'दिलबर-दिलबर' सुपरहिट हुआ था । हाल ही में नोरा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया । 

Third party image reference
नोरा फतेही अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया ।  'मैं 8 लड़कियों के साथ एक अपार्टमेंट शेयर करती थी । मगर मुझे वो अपार्टमेंट छोड़ना पड़ा । पर तब उन्होंने मेरा पासपोर्ट चुरा लिया था और इसके बाद मैं कुछ समय के लिए वापस कनाडा आ गई । यहां मैं हिंदी बोलना सीख रही थी और जब ऑडिशन देने जाती थी तो सब मेरा मजाक उड़ाते थे और वो मेरे मुंह पर ही हंसते थे । मैं घर जाते वक्त पूरे रास्ते रोती रही ।'

Third party image reference
एक कास्टिंग एजेंट ने मुझसे कहा, यहां हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है । जाओ यहां से और ये मैं सब कभी भूल नहीं सकती ।' आपको बता दें कि नोरा एक रूढि़वादी अरब परिवार से आती हैं । यहां मीड़िया को दिए इंटरव्यू में नोरा ने कहा था, 'मैं एक रूढिवादी परिवार से आती हूं । मैं अपने कमरे में डांस करती थी और उसके वीडियो लोगों को दिखाती थी और लोग मेरे डांस को पसंद करते थे ।'

Third party image reference
आपको बता दें कि नोरा की अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' है। इस फिल्म मैं नोरा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगी और इस फिल्म को लेकर नोरा ने कहा था, 'सेट पर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है । यहां मैंने डांस के अलग-अलग स्टाइल सीखे । मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और' नोरा की ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी ।

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

इस एक्टर ने 'जजमेंटल है क्या' की एक्ट्रेस पर किए अश्लील कमेंट तो मिला जवाब-शर्म आनी चाहिए

भारतीय एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान यानी केआरके वो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो फिल्मों के अलावा केआरके सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया देते रहे हैं। लेकिन यहां इस बार वह अपने एक ट्वीट की वजह से फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लन के निशाने पर आ गए हैं। 

Third party image reference
अभी हाल ही में केआरके ने कनिका ढिल्लन को लेकर एक गंदी भाषा में ट्वीट किया और फिर इसके बाद कनिका ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई है। यहां केआरके ने ट्विटर पर कनिका के बारे में लिखा था कि, 'मैं हमेशा से सोचता था कि इतनी खूबसूरत लड़की कनिका अपनी फिल्मों में सेक्स पर ही ज्यादा बातें क्यों करती है? क्योंकि मैंने उनकी खूबसूरत तस्वीरों को देखा है, लेकिन जब मुझे उन्हें पर्सनली मिलने का मौका मिला तो तब मुझे पता चला कि उनके पास अपनी फ्रस्टेशन से निकलने का और कोई विकल्प नहीं है।'

Third party image reference
यहां केआरके के इस ट्वीट के बाद कनिका ढिल्लन ने उन्हें ट्विटर पर ही जमकर लताड़ लगाई और उन्होंने केआरके को बदमाश बताया और लिखा कि,'वह महिलाओं पर हमला करते हैं और गंदे कमेंट पास करते हैं, लोगों को बदनाम करते हैं और हम लोग उन्हें छोड़ देते हैं जिस वजह से वह आपत्तिजनक बातें करने लगते हैं।' यहां इसके अलावा कनिका ढिल्लन ने अपने इस ट्वीट में केआरके को और भी खरी-खोटी सुनाई है।' 

Third party image reference
यहां कनिका ढिल्लन के ट्वीट के बाद केआरके को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें ट्रोल कर दिया। Kailasha ने केआरके का मजाक मनाते हुए लिखा- 'खुद की शक्ल भी देख लेना कभी मिरर में, इंसान होने पर शर्म आ जाएगी।'यहां Beebusy ने लिखा- 'इस तरह महिलाओं पर टिप्पणी करना ज्यादा वाइन पीना दर्शाता है जिसका मजा थोड़े समय का होता है लेकिन हैंगओवर बहुत बुरा।

Third party image reference
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कनिका ढिल्लन की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यहां स्क्रिप्ट राइटर के अलावा कनिका ढिल्लन ने इस फिल्म में एक्टिंग भी की है और इस फिल्में एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार राव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया है। 

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Thursday, July 25, 2019

भीड़ हिंसा पर आया स्वरा भास्कर का बयान, बोलीं- 'ये महामारी बन चुकी है और फैलती जा रही है'

आज देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भीड़ हिंसा से चिंतित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का बयान भी सामने आया है। यहां स्वरा विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाती है। ANI से बातचीच में स्वरा ने 49 हस्तियों का समर्थन किया है।

Third party image reference
इस मामले में स्वरा ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि 'मॉब लिंचिंग आज देश में एक महामारी बन गई है जो फैलती जा रही है और मुझे नहीं लगता कि हम अपने चेहरे को किसी कठोर वास्तविकता से दूर कर सकते हैं। यहां इसका गलत मतलब निकालने का कोई मतलब नहीं है।'

Third party image reference
स्वरा ने कहा- 'मेरा मानना है कि यह बहुत सराहनीय है कि हमारे देश में कलाकार, फिल्म निर्माता, लेखक लगे हुए हैं और समाज में जो कुछ भी हो रहा है उससे प्रभावित हैं। हमें एक मजबूत कानून की जरूरत है। मैं पिछले 3-4 वर्षों से भीड़ की हिंसा, भीड़ के मुद्दे पर बात करने की कोशिश कर रही हूं और यहां तक कि मानव सुरक्षा कानून के लिए भी कहा गया है। लेकिन यह दुखद है कि चीजें सुधरने के बजाय और खराब हो गई हैं।'

Third party image reference
यहां स्वरा ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि जहां इस तरह की घटनाएं होती हैं वहां के जिला अधिकारी इस मामले में पूरा ध्यान रखें और मुझे विश्वास है कि जो पीएम ऐसा करने की शक्ति रखते हैं, वे इस मामले को देखेंगे। यहां हम एक ऐसे लोकतंत्र में रहते हैं जहां हर विचारधारा का स्वागत है। ये बात स्वरा ने 49 हस्तियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने पर कही।

Third party image reference
आपको बता दें भीड़ हिंसा से चिंतित अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और इस चिठ्ठी में लिखा गया है, ''अफसोस की बात है कि 'जय श्री राम' आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है। यहां भारत के बहुसंख्यक समुदाय में राम का नाम पवित्र हैं। एक जनवरी 2009 से 29 अक्टूबर 2018 के बीच 254 धार्मिक पहचान आधारित हिंसा दर्ज की गई है। जबकि 2016 में दलितों पर अत्याचार के 840 मामले सामने आए हैं। पीएम को लिखी चिठ्ठी में लिखा गया है, ''अफसोस की बात है कि 'जय श्री राम' आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है। भारत के बहुसंख्यक समुदाय में राम का नाम पवित्र हैं।''

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Tuesday, July 23, 2019

6 पैक ना होने पर ट्रोल हुए प्रियंका चोपड़ा के पति निक,तस्वीर देख यूजर्स बोले- 'मैं मरना चाहती हूं।'

भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। यहां बीती 18 जुलाई को उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया और वो अपने बर्थ डे से ही प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और परिवार के साथ मियामी में समय बिता रही हैं। लेकिन इस बीच निक जोनस अपनी एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। 

Third party image reference
दरअसल यहां सोशल मीडिया पर निक जोनस की एक शर्टलेस तस्वीर जमकर वायरल हो रही है और वह इस तस्वीर में केवल शॉर्ट्स पहने और हाथ में फुहारा से अपने ऊपर पानी गिराते नजर आ रहे हैं और उनकी इस शर्टलेस तस्वीर को ट्विटर पर Celebrity Male Paradise ने शेयर किया है। लेकिन निक की ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

Third party image reference
यहां इस तस्वीर में निक डैड बॉड (बेडोल शरीर) में नजर आ रहे हैं और उनके 6 पैक न होने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं। Shane निक जोनस की तस्वीर का मजाक बनाते हुए लिखते हैं- 'मैं 100% सहमत हूं। 6 पैक ठीक हैं, लेकिन मैं उन मर्दों को पसंद करता हूं जो अपने को एक केग में रखते हैं।'

Third party image reference
Maggy लिखती हैं - 'एक सहकर्मी मेरी मेज पर आया, जब मैं अकेले में thicc (फूल फिगर बॉडी) निक जोनस की इस तस्वीर को देख रही थी और अब मैं मरना चाहती हूं।'  Xanax: Worrier Princess ने लिखा- 'मैं निक जोनस के शॉर्ट्स पर लटकने वाले पेट के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती।' हालांकि ये कह पाना मुश्किल है कि निक की ये तस्वीर मियामी की है या फिर कहीं और की।

Third party image reference
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को मियामी में पति निक के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। यहां मियामी से प्रियंका की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे और निक ने पत्नी के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और बहन परिणीति चोपड़ा भी मियामी पहुंची थीं। 

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Saturday, July 20, 2019

जब-जब भारत से हारा पाकिस्तान, बॉक्स ऑफिस पर मना 'विजय दिवस'

कारगिल वॉर - 26 जुलाई 1999, एक ऐसी तारीख जो सुनहरे अक्षरों के साथ हमारे इतिहास में दर्ज है। दरअसल यही वो तारीख है जिस दिन भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटाई थी और करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर 'ऑपरेशन विजय' में देश को जीत हासिल हुई और यहा जीत के बाद से ही 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। दरअसल भारत- पाकिस्तान के रिश्तों को बॉलीवुड में भी कई बार दिखाया गया है। यहा कभी इस पर वॉर फिल्म बनाई गईं तो कभी दोनों देशों के बीच प्यार की कहानी को पैदा किया गया। फिल्म का जॉनर चाहें जो भी रहा हो लेकिन महज पाकिस्तान के नाम से ही सभी भारतीयों की देशभक्ति और बढ़ जाती है और ऐसे में हम इस स्पेशल रिपोर्ट में आपको बताते हैं भारत- पाकिस्तान का बॉलीवुड कनेक्शन.... बॉलीवुड में कारगिल वॉर
जब सिनेमा पर दिखा भारत- पाकिस्तान का युद्ध
सिनेमा ने भारत- पाकिस्तान के युद्ध को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया है। यहा वैसे तो भारत-पाक युद्ध पर कई फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने दर्शकों के दिल में घर कर लिया और वहीं आज भी जब ये फिल्में टीवी पर आती हैं तो चैनल बदलने के लिए रिमोट का बटन दबाना आसान नहीं होता। एक नजर ऐसी ही कुछ फिल्मों पर...द गाजी अटैक
बॉर्डर
युद्ध फिल्मों में अगर फिल्म बॉर्डर से शुरुआत न हो तो फिर जिक्र अधूरा है। यहा 1997 में जेपी दत्ता ने राजस्थान की सीमा पर 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक सच्ची घटना को लेकर फिल्म बनाई थी। और फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी जैसे कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीता। यहा इस फिल्म में दिखाया गया था कि विपरीत हालातों में भी राजस्थान की सीमाई पोस्ट पर 120 भारतीय जवानों ने पूरी रात पाकिस्तान की सेना को टक्कर दी थी। इसके साथ ही अंत में उन्हें भागना तक पड़ा था और कई दशक पहले रिलीज हुई फिल्म आज भी रोंगटे खड़े कर देती है।
एलओसी- कारगिल
1999 में हुए भारत- पाकिस्तान के युद्ध को जेपी दत्ता ने बखूबी अपनी फिल्म एलओसी- कारगिल में दिखाया। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, अरमान कोहली, संजय दत्त, नागार्जुन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, मोहनीश बहल, अक्षय खन्ना, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, ईशा देओल और रवीना टंडन आदि मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में कारगिल शहीदों की कहानियां हैं।
द गाजी अटैक
यहा 2017 में राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी, केके मेनन स्टारर फिल्म 'द गाजी अटैक' रिलीज हुई और इस फिल्म में भारतीय नौसेना का पराक्रम दिखाया गया था। यह कहानी भारतीय नौसेना के पहले अंडरवॉटर सबमरीन ऑपरेशन की है, जिसमें नौसेना के आईएनएस राजपूत पनडुब्बी ने पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी को बर्बाद कर दिया था। गौरतलब है कि 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध के पहले की है, यहा जब पाकिस्तान ने आईएनएस विक्रांत को तबाह कर विशाखापत्तनम पोर्ट को अपने कब्जे में लेने का मंसूबा बनाया था लेकिन भारतीय नौसेना के चंद जाबांज सैनिकों ने पाकिस्तान को समुद्र के भीतर सबक सिखाया था।
हिंदुस्तान की कसम (1973)
90's में जेपी दत्ता से पहले निर्देशक चेतन आनंद भी बॉलीवुड को एक बेहतरीन भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म दे चुके हैं और यहा चेतन आनंद निर्देशित फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' 1973  में रिलीज हुई थी। यहा इस फिल्म में युद्ध को एयरफोर्स के नजरिए से दिखाया गया था। वहीं राज कुमार, प्रिया राजवंशी, विजय आनंद, बलराज साहनी, अमरीश पुरी और अमजद खान फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। रंग दे बसंती
देशभक्ति की भावना जगाती फिल्में
दरअसल भारत- पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्मों के अलावा भी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने हमारी देशभक्ति जगाई और भारत माता की जय कहने पर मजबूर कर दिया और कुछ फिल्में स्पोर्ट्स पर रहीं तो कुछ फिल्में लव स्टोरी। देशभक्ति की भावना जगाने वाली फिल्मों की लिस्ट में द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, रंग दे बसंती, चक दे इंडिया, लगान, 1971, मंगल पांडे: द राइजिंग, 1942: ए लव स्टोरी, स्वदेश, लक्ष्य, प्रहार, क्रांतिवीर, दीवार: लेट्स ब्रिंग आर हीरोज बैक, हकीकत, पूरब और पश्चिम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगेटन हीरो, मदर इंडिया, नया दौर, हिंदुस्तानी, सात हिंदुस्तानी, शहीद, गदर: एक प्रेम कथा, ए वेडनेसडे, भाग मिल्खा भाग, दंगल, पुकार, रोजा, परमाणु और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई और फिल्में शामिल हैं।
खून में जोश जगाते देशभक्ति नगमें
बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साथ कई ऐसे गानें भी हैं जो देशभक्ति जगा देते हैं। यहा स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक, इन गानों के बिना तो कोई भी कार्यक्रम पूरा ही नहीं माना जाता है और ऐसे में एक नजर उन देशभक्ति गानों पर जो खून में जोश जगा देते हैं। संदेसे आते हैं (बॉर्डर), वंदे मातरम (लता मंगेशकर), आई लव माय इंडिया (परदेस), मां तुझे सलाम (ए आर रहमान), मेरा मुल्क मेरा देश (दिलजले), ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू (राजी), रंग दे बसंती (रंग दे बसंती), मेरा रंग दे बसंती चोला (द लीजेंड ऑफ भगत सिंह), जब जीरो दिया मेरे भारत ने (पूरब और पश्चिम), हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के (जागृति), चक दे इंडिया (चक दे इंडिया), ये देश है वीर जवानो का (नया दौर), कसुम्बी रंग (परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण), सुनो गौर से दुनिया वालों (दस), कंधों से मिलते हैं कंधे (लक्ष्य), ये जो देस है मेरा (स्वदेश), ऐसा देस है मेरा (वीर जारा), फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (फिर भी दिल है हिंदुस्तानी), छल्ला (उरी द सर्जिकल स्ट्राइक), तू भूला जिसे (एयरलिफ्ट), चले चलो (लगान), ऐ मेरे वतन के लोगों (लता मंगेशकर), छोड़ो कल की बातें (छोड़ो कल की बातें), जहाँ डाल डाल पर सोने की (मोहम्मद रफी), मेरे देश की धरती सोना उगले उगले (उपकार) और देस रंगीला (फना) सहित कुछ गाने ऐसे हैं जिनको सुनने के साथ ही देश के लिए कुछ कर गुजनरे की इच्छा और बढ़ जाती है।द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
शहीद सैनिकों की बहादुरी गाथा
भारत आज पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है और यह पहचान रातों रात नहीं बनी है। यहा कई लोगों की मेहनत और देशभक्ति ने भारत को महान बनाया है और ऐसे ही कई देशभक्तों को फिल्मों की मदद से सिनेमा सम्मान दे चुका है तो वहीं कई देशभक्तों की जिदंगी के बारे में बताया जाना अभी बाकी है। भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, जवाहर लाल नेहरू सहित एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों ने किसी शख्स या किसी वाकये को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया है और यहा ऐसे में कई देशभक्तों का नाम आगामी लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि हाल फिलहाल में कैप्टन विक्रम बत्रा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का नाम फिल्मों के लिए सुर्खियों में है। बॉलीवुड फिल्मों के सीन
देशभक्ति जताते डायलॉग
देशभक्ति की फिल्मों और गानों के साथ ही कई ऐसे यहा देशभक्ति वाले डायलॉग्स भी हैं जिन पर एक तरफ जहां दुश्मन की सांसें रुक जाती हैं तो वहीं दूसरी ओर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है और ऐसे में कुछ देशभक्ति से भरे 20 दमदार डायलॉग्स पर एक नजर....
1. 'ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी' 
2. 'अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो मैं हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी'
3. 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'
4. 'मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं... सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया'
5. 'मर्द मरता है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है की फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं'
6. 'चाहें हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हो, सर पे छत न हो... लेकिन जब देश की आन की बात आती है तब हम जान की बाजी लगा देते हैं।' 
7. 'तुम दूध मांगोगे हम खीर देगें... तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देगें'
8. 'मैं मौत को तकिया और कफन को चादर बनाकर ओढ़ता हूं।'
9. 'मेरी यूनीफॉर्म मेरी आदत है, जैसे की सांस लेना, देश की रक्षा करना'
10. 'तुम लोग यहाँ परिवार के साथ चैन से जियो, इसीलिए हम रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं।'
11. 'पचास पचास कोस जब इंडिया में कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वरना गब्बर आ जाएगा'
12. हमारे देश में कैथलिक औरत प्रधान मंत्री की कुर्सी सिख के लिए छोड़ देती है, और एक सिख प्रधान मंत्री की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेता है, उस देश की बाग डोर संभालने के लिए जिसमें अस्सी प्रतिशत लोग हिन्दू हैं।'
13. 'हजारों को मिटाने का इरादा रखने वाला जब वो टेरारिस्ट अपनी जान दे सकते हैं तो क्या हम रक्षा करने वाले नहीं दे सकते?'
14. 'अगर हमारी पहचान है तो सिर्फ एक की हम कुवैती नहीं, हिंदुस्तानी हैं। साथ हैं तो कुछ है वरना नथिंग'।
15. 'रिलिजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।'
16. 'दुनिया में सबसे बड़ी तीसरी फौज हमारी है, आपकी नहीं। फिर भी मैं आपके सामने झुक कर आपको प्रणाम करता हूं, क्योंकि हम किसी को अपने आप से कमजोर या छोटा नहीं समझते।'
17. 'मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं। और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं' 
18. 'शायद तुम जानते नहीं, यह मिट्टी शेर भी पैदा करती है, ऐसे शेर जो दूसरों को मिट्टी में मिलाते हैं'
19. 'नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, इस देश को महान बनाने की।'
20. 'अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।' डनकिर्क का सीन
हॉलीवुड वॉर मूवीज
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो युद्ध पर आधारित रही हैं और ऐसे में अब आपको बताते हैं हॉलीवुड की बेस्ट 40 वॉर फिल्मों के बारे में...
द ग्रेट एस्केप, प्लाटून, फुल मैटल जैकेट, सिंडलर्स लिस्ट, सेविंग प्राइवेट रेयान, द थिन रेड लाइन, मेन ऑफ ऑनर, द एनेमी ऑफ गेट्स, पर्ल हार्बर, ब्लैक हॉक डाउन, बिहाइंड एनेमी लाइन्स, वी वर सोल्जर्स, द पिआनिस्ट, डाउनफॉल, होटर रवांडा, लेटर्स फ्रॉम इवो जिमा, चार्ली विल्सन्स वॉर, रेस्क्यू डॉन, ए माइटी हर्ट, डिफियांस, वेलकायरी, लिंकन, रेड टेल्स, एग्रो, लोन सर्वाइवर, द रेलवे मैन, द विंड राइसिस, द मॉन्यूमेंट्स मैन, अनब्रोकन, अमेरिकन स्नाइपर, द इमिटेशन गेम, फ्यूरी, बीस्ट्स ऑफ नो नेशन, हैकसॉ रिज, वॉर डॉग्स, एनथ्रोपॉइड, 13 आर्स, जूकीपर्स वाइफ, डनकिर्क और थैंक यू फॉर योर सर्विस हॉलीवुड की सुपरहिट वॉर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
दरअसल अभी तक देशभक्ति पर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन कई फिल्में बनना बाकी भी हैं और फिर यहा ऐसे में कई ऐसी घटनाओं ओर लोगों के बारे में फिल्में कतार में हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ किया और जिससे देश को उन पर गर्व है। देशभक्ति पर अपकमिंग फिल्मों में मिशन मंगल, रणवीर सिंह स्टारर 83, शहीद उधम सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, कारगिल वॉर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और एक पैर के सहारे दुनिया की छह प्रमुख पर्वत चोटियों पर तिरंगा लहराकर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी भारत की महिला पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा का नाम शामिल है।

अगर आपको हमारा ये विषय पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट जरूर करे दोस्तो को शेयर करे। जय हिंद जय भारत