Wednesday, August 28, 2019

इस क्रिकेटर पर फिदा हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, कहा मेरे बच्चों के पिता बनोगे...फिर मिला ये जवाब

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने ट्विटर पर शादी करने का ऑफर दे डाला है. यहां पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सेहर शेनवारी ने जिम्मी नीशम के एक ट्वीट पर कमेंट कर लिखा कि क्या आप मेरे भविष्य में होने वाले बच्चों के पिता बनना चाहोगे? सेहर के इस कमेंट पर नीशम ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने एक्ट्रेस को सीधा जवाब नहीं देते हुए उसका ऑफर ठुकरा दिया.इस क्रिकेटर पर फिदा हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, कहा मेरे बच्चों के पिता बनोगे...फिर मिला ये जवाब
जिम्मी नीशम ने लिखा- बाकी सब तो ठीक है लेकिन कमेंट के आखिरी में जो इमोजी दिए हैं वो जरूरी नहीं थे.
जिम्मी नीशम का रिप्लाई आते ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस बेहद उत्साहित हो गई और उन्होंने जिम्मी का ये ट्वीट अपने फैंस के साथ शेयर कर दिया.
जैसे ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्होंने एक और ट्वीट कर भारतीय फैंस पर निशाना साधा और उन्होंने लिखा- 'जिम्मी नीशम ने मेरे मैरिज प्रपोजल वाले ट्वीट पर रिप्लाई क्या कर दिया इंडिया में जैसे किसी ने मिर्चियों की बरसात कर दी. जिम्मी को बता रहे हैं कि इससे दूर रहो ये टेरिरिस्ट कंट्री की है जैसे सच में मुझसे शादी करने के लिए तैयार हो गया हो.'
फनी ट्वीट के लिए जाने जाते हैं नीशम
आपको बता दें न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम अपने खेल के अलावा मजाकिया ट्वीट के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि उन्हें अपने ट्वीट्स के चलते कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है. अभी हाल ही में उन्होंने विराट कोहली पर एक ट्वीट किया था जिसके चलते उन्हें भारतीय फैंस की काफी आलोचना झेलनी पड़ी. दरअसल इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जैसे ही 125 रनों की पारी खेली तो नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'रोरी बर्न्‍स के अब उनके पहले एशेज सीरीज की पहली पारी में विराट के पूरे एशेज करियर से भी ज्यादा रन हो गए हैं.' हालांकि कुछ फैंस ने नीशम के इस मजाक को समझा और उसे लाइक भी किया था.
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Monday, August 19, 2019

सरनेम के कारण टूट गयी शादी, फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन

आंध्र प्रदेश - आपने कईयों बार ऐसे किस्से सुने होंगी जो शादियों के टूटने के होते हैं और इन सभी के पीछे कई कारण होते हैं. लेकिन यहां एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जी हाँ, इस मामले को जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक आधार कार्ड के कारण एक शादी टूट गई. आपको बता देते हैं क्या कारण रहा इसका जिसकी वजह से ये शादी टूट गई. जी दरअसल जिस मामले की हम बात कर रहे हैं वह आंध्र प्रदेश का है जहाँ आधार कार्ड के मिसमैच के कारण एक शादी टूट गई. 

Third party image reference
यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंतुर का है. यहां लडक़ी के पिता के आधार कार्ड में सरनेम मिसमैच होने की वजह से दूल्हे-दुल्हन के परिवारों में लड़ाई होने लगी थी. दअसल में लडक़े वालों ने लडक़ी के पिता का आधार कार्ड देख लिया, यहां उनके आधार कार्ड में दिए गए सरनेम में ‘रेड्डी’ नहीं था. बस फिर क्या था इस वजह से दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा और शादी टूट गई.

Third party image reference
शादी टूटने की इस घटना के बाद दुल्हन रोने लगी और उन्होंने न्याय के लिए पुलिस से संपर्क किया और न्याय की मांग की. हुआ यूँ कि शादी को लेकर दोनों परिवार में काफी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन आधार कार्ड में हुए मिसमैच की वजह से शादी आखिरी वक्त में टूट गई. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां दूल्हन का परिवार दूल्हे वालों के फैसले को काफी गलत बता रहा है. 

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

यहां भक्तों का इलाज करते हैं हनुमान, कैंसर भी कर देते हैं दूर!

मध्य प्रदेश, ग्वालियर - कहते हैं हिन्दू धर्म में भगवान में लोगों की खास आस्था होती है और ऐसे में एक मूर्ति को भी पूजा जाता है.एक पत्थर को भी. वहीं हमारे देश में मंदिरों की भरमार है और हर मंदिर के पीछे कोई न कोई कहानी है. हमारे भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जिन्हे उनकी खासियत के लिए जाना जाता है. हर मंदिर से कोई ना कोई मान्यता जुडी होती है और ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भगवान डॉक्टर बन जाते है. जी हाँ, आज हम ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भगवान रात में डॉक्टर बन जाते हैं.

Third party image reference
यहां हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वह ग्वालियर से करीब 80 किलोमीटर है और यह मंदिर हनुमान जी का है.

Third party image reference
वह लोगों की बिमारियों का इलाज करते हैं. यहां इस मंदिर में दूर-दूर से लोग अपनी मुराद और बीमारी लेकर आते हैं और इस मंदिर में रात को भगवान खुद डॉक्टर के रूप में आते हैं. यहां वो लोगों का इलाज करते हैं. कहते हैं इन्हे संकट मोचन भी कहा जाता है जो आपके हर संकट को हर लेते हैं.

Third party image reference
इस मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि एक साधू जिसका नाम शिवकुमार दास था, उसे कैंसर हुआ था. यहां वो भगवान की सेवा दिन-रात करता था. लेकिन भगवान के इस दास को कैंसर जैसी घातक बीमारी ने जकड़ लिया.

Third party image reference
एक दिन रात को जब दास भगवान की शरण में बैठा था तभी भगवान ने उसका इलाज किया और बस दास कैंसर से ठीक हो गया. यहां उसके बाद से भगवान के रात में डॉक्टर बन जाने का विशवास सभी को हो गया.

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Sunday, August 18, 2019

बिस्कुट के रेपर को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, एक गिरफ्तार, एक फरार

नई दिल्ली - राजधानी के गांधी नगर इलाके में यहां शनिवार रात कूड़ा (बिस्कुट का रेपर) डालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त अब्दुल साजिद (29) के रूप में हुई है। हमले में साजिद के भाई आबिद और सलमान भी घायल हुए हैं और सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भाई अफसर अली उर्फ काले फरार है।

Third party image reference
यहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पुलिस के मुताबिक साजिद परिवार के साथ गांधी नगर इलाके की गली नंबर-4, नानक बस्ती, पुराने सीलमपुर में रहता था। उसके परिवार में पिता अब्दुल जाहिद, मां नूर जहां, तीन भाई अब्दुल आहिद, सलमान और आबिद के अलावा उसकी पत्नी रुकसार वारसी और ढाई साल की बेटी आयशा हैं। साजिद गांधी नगर में ही एक गारमेंट फैक्टरी में मैनेजर था। इनके पड़ोस में शब्बू और काले का परिवार रहता है। 
यहां शनिवार दोपहर किसी ने शब्बू के घर के बाहर कूड़ा (बिस्कुट का रेपर) डाल दिया था और इसी बात पर शब्बू और उसकी मां नसीमा, साजिद के भतीजे अजहर (8) को डांटने लगे। इस बात का साजिद की मां नूर जहां ने विरोध किया तो शब्बू गाली-गलौच करने लगा। आबिद वहां पहुंचा और उसने शब्बू को ऐसा करने से मना किया। लड़ाई झगड़े के दौरान शब्बू कैंची लेकर आबिद पर हमला करने लगा तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। यहां इस दौरान आबिद ने कई बार पीसीआर पर कॉल भी की। 
इसके बाद नूर जहां अपने बेटे आबिद और सलमान के साथ सीमापुरी चली गई और रात करीब 8.10 बजे तीनों वापस पहुंचे तो गली में शब्बू और उसका भाई काले मौजूद थे। उन्होंने आबिद और सलमान पर हमला कर दिया। ये दोनों भागकर घर में घुसे तो शब्बू व काले चाकू व कैंची लेकर उनके पीछे घर में घुस गए। दोनों ने आबिद और सलमान पर हमला कर दिया। 
यहां इस बीच साजिद वहां पहुंचा और वह शब्बू व काले को घर से बाहर निकालकर दरवाजा बंद करने लगा। लेकिन इसी दौरान शब्बू ने साजिद के पेट और सीने पर चाकू से कई वार कर दिए और इसके बाद दोनों फरार हो गए। परिजन घायल आबिद, सलमान और साजिद को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से साजिद को हेडगेवार अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां साजिद को मृत घोषित कर दिया गया। सलमान और आबिद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शब्बू को गिरफ्तार कर लिया।
दोपहर में कूड़े को लेकर झगड़ा हुआ था और रात को दोबारा हुए झगड़े में शब्बू और काले ने साजिद की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शब्बू को गिरफ्तार कर लिया गया है, काले की तलाश जारी है। वेद प्रकाश सूर्या, शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Saturday, August 17, 2019

पति ने धूमधाम से बुलाई बीवी की बारात, प्रेमी संग शादी में किया खूब डांस

उत्तर प्रदेश, कानपुर - आप लोगो ने आज तक कई अलग अलग तरह की शादियाँ देखी या सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको यहां एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान आप यकीन नहीं करेंगे. इस शादी की कहानी सुन आपको लगेगा मनो ये कोई फिल्म की स्टोरी हैं. लेकिन ऐसा हैं नहीं. लेकिन ऐसा सच में हुआ हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपूर में यहां एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसमे एक पति ने अपनी ही पत्नी का हाथ उसके बॉयफ्रेंड के हाथ में दे दिया. आम तौर पर जब किसी व्यक्ति को पता चलता हैं कि उसकी पत्नी का उसके पूर्व प्रेमी संग लव अफेयर चल रहा हैं तो वो बहुत गुस्सा होता हैं, मारपिट करता हैं या तलाक ले लेता हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा गया कि वाइफ के अफेयर का पता लगने के बाद हस्बैंड उसका विवाह उसी के प्रेमी से करवा देता हैं. तो आइए इस खबर को और विस्तार से जानते हैं.

Third party image reference
दरअसल कानपुर निवासी शांति गुट नाम की लड़की लखनऊ के दलेरपुर में रहने वाले रवि यादव नाम के लादे से प्रेम करती थी. शादी होने से पहले इन दोनों का तीन साल तक लव अफेयर चला. हालाँकि लड़की की कास्ट गुप्ता और लड़के की यादव होने की वजह से दोनों के परिवार वाले इस शादी को राजी नहीं हुए और ऐसे में शांति के माता पिता ने जबरन उसका विवाह सुजीत नाम के एक व्यक्ति से तय कर दिया. शादी के बाद पहले दिन ही शांति ने अपने पति सुजीत को बता दिया कि वो रवि नाम के लड़के से प्यार करती हैं और उसी से शादी करना चाहती हैं. इस बारे में जानने के बाद सुजीत ने शांति को बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मानी. यहां वो शादी के बाद भी लगातार रवि से फोन पर बातचीत करती रही. जब सुजीत उसे ऐसा करने से मना करता था तो वो उसे अपनी जान दे देने की धमकी देती थी और इस बात से सुजीत समझ गया कि शांति रवि के बिना नहीं रह सकती हैं.

Third party image reference
बस फिर क्या था सुजीत ने यहां एक ऐसा फैसला ले लिया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. सुजीत ने तय किया कि वो अपनी बीवी शांति का शादी उसके प्रेमी रवि से करवा देगा. उसने इसके लिए रवि से बात की और सारा मामला सेट कर लिया. फिर हनुमान मंदिर में कई लोगो की उपस्थिति में पुरे रीती रिवाज़ और धूम धड़ाके के साथ सुजीत ने अपनी बीवी का हाथ रवि के हाथ में दे दिया. यहां एक और दिलचस्प बात ये रही कि सुजीत ने अपनी ही बीवी की शादी में जमकर डांस भी किया. इस पर शांति का कहना हैं कि वो इस काम के लिए सुजीत की शुक्रगुजार हैं. वे एक अच्छे आदमी हैं.
सोशल मीडिया पर जब लोगो को इस अनोखी शादी के बारे में मालूम हुआ तो लोग सुजीत की तारीफ़ करने लगे और इस अनोखी शादी ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म की याद दिला दी जिसमे अजय देवगन शादी के बाद खुद ऐश्वर्या का हाथ सलमान खान के हाथ में दे देते हैं.

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

रानी चटर्जी के बाद खतरों के खिलाडी से एलिमिनेट हुआ यह सेलेब ।

टीवी रिपोर्ट - इन दिनों टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 को लेकर लगातार खबरें आ रहीं हैं और ऐसे में इस शो के पिछले सीजन के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद इस शो का नया सीजन शुरू हो चुका है. जी हाँ, खतरों के खिलाड़ी 10 का शूटिंग बुल्गारिया में हो रही है और इस शो में अदा खान, अमृता खानविलकर, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, करण पटेल, धर्मेश येलांदे, आरजे मलिश्का, बलराज सयाल और रानी चटर्जी सहित कई पॉपुलर सेलिब्रिटी स्टंट कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टंट आधारित इस रियलटी शो को बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद लॉन्च किया जाएगा और इस शो के लिए सभी जी जान से मेहनत कर रहे हैं.

Third party image reference
वैसे तो आप जानते ही होंगे कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी शो की पहली कंटेस्टेंट हैं, जो खतरों के खिलाड़ी 10 से एलिमिनेट हो चुकीं हैं. जी हाँ, लगभग 300 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी क्वीन रोहित शेट्टी के इस रियलिटी शो से बाहर निकलने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं और अब उनके बाद यहां एक और नया नाम सामने आ चुका है. जी हाँ, खतरों के खिलाड़ी 10 से यहां एक और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हुआ है और हाल ही में आई एक और खबर के मुताबिक़ शो से इस बार बलराज सयाल बाहर हो गए हैं.

Third party image reference
जी हाँ, कॉमेडियन बलराज सयाल शो एलिमिनेट होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने हैं और उनका नाम अब शो के बाहर जा चुका है और वहीं खबरों के मुताबिक़ इस बार शो में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया गेस्ट अपीयरेंस देने वाले हैं जो दोनों ही सीजन 9 में नजर आ चुके हैं.

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Friday, August 16, 2019

दरवाजा बंद करके लड़कियां कर रही थी कुछ ऐसा, मां ने अंदर घुसकर मारी चप्पलें

नई दिल्ली - आज मेंरे हाथ एक ऐसा वीड़ियो आया जिसे देख हर कोई हंस-हंसर लोट-पोट हो जाए. लेकिन इस वीडियों कुछ ऐसा था जिसे हम आपको नही दिखा सकते। उस वीडियो में दो लड़कियां दरवाजा बंद करके ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. जिसको देख लड़की की मां इतनी नाराज हो गईं कि उनकी चप्पलों से पिटाई की. बच्चे अपने कमरे में डांस, मस्ती, फोन पर बात करना पसंद करते हैं. अगर घरवाले पकड़ लें तो डांट या पिटाई निश्चित है. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही हुआ. 

Third party image reference
दो लड़कियां रूम के अंदर कैमरा ऑन कर ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. फुल म्यूजिक के बीच वो डांस कर रही थीं. अधिकतर लोग गाने के बीट्स को काफी पसंद करते हैं. लेकिन इन लड़कियों ने डांस करना सही समझा. ट्विस्ट तब आया जब अचानक उनकी मां कमरे में आ जाती हैं. डांस के बीच उनकी मां की एंट्री होती है. लड़कियां मां को नहीं देख पाती. मां जैसे ही लड़कियों के डांस को देखती हैं तो बिना सोचे समझे चप्पल उतारकर मारने लगती हैं.
ये वीड़ियो कब का है और कहां का है. इस बात का पता नहीं चल पाया है.
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Thursday, August 15, 2019

बंटवारे के समय बिछड़ा यह सिख भाई 72 साल बाद मिला अपनी मुसलमान बहनों से!

साल 1947 में हिंदुस्तान सिर्फ आज़ाद नहीं हुआ था बल्कि दो हिस्सों में बिखर भी गया था। यहां भारत और पाकिस्तान जब अलग हुए तो न जाने कितने लोगों को बेघर होना पड़ा और न जाने कितनों ने अपनों को खो दिया। जब कोई इस पार रह गया तो कोई बिछुड़ कर उस पार चला गया।

Third party image reference
कुछ ऐसा ही हुआ था डेरा बाबा नानक के पास स्थित पराचा गाँव के रहने वाले एक परिवार के साथ। यहां जब अफरा-तफरी में यह परिवार पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ तो पीछे रह गया उनका डेढ़ साल का बेटा बेअंत सिंह। बेअंत सिंह का बाकी परिवार, उनके माता-पिता और दो बहनें, सब पाकिस्तान में बस चुके थे और उन्हें यहाँ एक सिख परिवार ने पाला।
बंटवारे के कुछ समय बाद उनकी माँ ने अपने छोड़े हुए मोहल्ले के पड़ोसियों से अपने बेटे की खोज-खबर ली और यहां तब से लेकर अब तक बेअंत सिंह चिट्ठी और फ़ोन आदि के माध्यम से ही अपनी दोनों बहनों, उल्फत बीवी और मिराज बीवी से जुड़े हुए थे।
दोनों देशों के बीच खिंची एक लकीर के चलते कभी उनका मिलना न हो पाया। लेकिन अभी हाल ही में बेअंत सिंह 3000 सिख श्रद्धालुओं के साथ अटारी बॉर्डर से नानक जयंती के मौके पर पाकिस्तान के पंजाब में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे।
यहां पूरे 72 साल बाद उन्होंने अपनी दोनों बहनों से मुलाकात की। उनकी बहनें उन्हें गले लगाकर रो पड़ीं। इस मंजर ने वहां मौजूद हर एक को भावुक कर दिया।
अब उनकी बहनें यहां भारत आकर अपने भाई के परिवार से मिलना चाहती हैं और साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वे उनके भाई के वीजा की अवधि बढ़ा दें।
अब से 7 दशक पहले जो हुआ न तो उसे कोई अब बदल सकता है और न ही उन लोगों के दुःखों को कोई मिटा सकता है, जिन्होंने उस मंजर को अपनी आँखों से देखा। पर हाँ, इस तरह के कुछ वाक्ये यकीनन उन घावों पर मरहम का काम कर जाते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि धीरे-धीरे दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा और ऐसे बहुत से परिवार फिर से एक हो पायेंगें।
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

जब आतंकी तक पहुंचने NIA के अफसरों ने बेची सब्जी, ऐसे बिछाया जाल

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाधीनता दिवस से दो दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने लगभग पांच साल पहले पश्चिम बंगाल में हुए बम विस्फोटों के आरोपी जाहिरुल शेख को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। यहां इस आतंकवादी तक पहुंचने के लिए एनआईए के अफसरों को सब्जी तक बेचनी पड़ी है। पश्चिम बंगाल के वर्धमान में वर्ष 2०14 में हुए बम विस्फोटों में एक आरोपी जाहिरुल शेख भी था। यहां एनआईए लंबे अरसे से उसे तलाश रही थी। सूत्रों के अनुसार, एनआईए को शेख के इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कोहिनूर कॉलोनी में रहने की खबर मिली. फिर एनआईए के दस्ते ने जाल बिछाया और पता किया तो जानकारी सामने आई कि यह आतंकी पेंटर का काम करता है और मजदूरी भी करता है।

Third party image reference
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सूचना के आधार पर एनआईए के अधिकारियों का दस्ता इंदौर जा पहुंचा। यहां इस दस्ते ने पहले पुलिस को कानों कान खबर नहीं होने दी और अपने स्तर पर जाल बिछाया। इसपर सूत्रों का कहना है कि एनआईए के कई अधिकारियों ने कोहिनूर कॉलोनी इलाके में हाथ ठेले पर सब्जी तक बेची। अधिकारियों ने ऐसा इसलिए किया, ताकि उन्हें उस स्थान और ठिकाने का सही पता चल सके, जहां शेख निवास करता था और जब शेख के ठिकाने की पुष्टि हो गई तो एनआईए के दस्ते ने पुलिस की मदद ली।
यहां अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “आजाद नगर की पुलिस ने एनआईए की मदद की थी और एनआईए के दल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह व्यक्ति जिसके मकान में किराए पर रहता था, उसने किराएदार के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी थी।”
सूत्रों का कहना है कि करीब दो साल से वह अलग-अलग क्षेत्रों में मजदूर बनकर रह रहा था। यहां स्वतंत्रता दिवस के ठीक पूर्व हुई इस गिरफ्तारी को अहम माना जा रहा है। 
आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी का नाम जाहिरुल उर्फ जाकिर पिता जूद अली शेख निवासी जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) है और उसे कोहिनूर कॉलोनी से शाकिर खान के मकान से पकड़ा गया।
जाहिरुल शेख जमात-उल-मुजाहिद (जेएमबी) मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है और वह तीन लाख रुपये के इनामी मो़ रिजाउल करीम का करीबी है और वह अक्टूबर 14 में खगड़ागढ़ (बर्द्घमान) में हुए बम विस्फोट में शामिल था, जिसमें जेएमबी के दो आतंकी भी मारे गए थे। शेख को आतंकियों को विस्फोटक और हथियारों का प्रशिक्षण देने में महारत हासिल है और वह ट्रेनिंग कैंप और बम बनाने का प्रशिक्षण ले चुका है।
आशंका जताई जा रही है कि शेख किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां रुका हुआ था। फिलहाल न तो पुलिस कुछ स्पष्ट कर रही है और न ही एनआईए की ओर से कुछ बताया जा रहा है।
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

मिशन मंगल : अक्षय कुमार के साथ डेब्यू कर रही यह एक्ट्रेस, कहा- अभिनय कभी मेरा..'

भारतीय फिल्म मिशन मंगल से हिंदूस्तानी सिनेमा में डेब्यू कर रहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नित्या मेनन का कहना है कि निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल से बेहतर कोई ओर दूसरी फिल्म उनके हिंदी सिनेमा में डेब्यू के लिए नहीं हो सकती थी.
Third party image reference
आपको बता दें कि सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा स्टारर इस फिल्म में यहां एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक की भूमिका में नज़र आने वाली नित्या का कहना है कि वह ऐसी फिल्म की तलाश में अरसे से थी, ऐसा इसलिए क्योंकि वह किसी मसाला फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी पारी की शुरूआत नहीं करना चाहती थीं. 
Third party image reference
नित्या कहती हैं, ‘मेरे लिए अभिनय कभी प्राथमिकता नहीं रहा और मैंने शुरू से ऐसी फिल्में चुनी हैं जो कि लीक से इतर हों और जिनमें किसी कलाकार की बजाय फोकस कहानी पर हो और उनके मुताबिक, मैंने मिशन मंगल इसीलिए की क्योंकि मुझे इसकी कहानी बहुत ही अच्छी लगी. 
Third party image reference
जबकि कोई भी फिल्म तब औसत फिल्म रह जाती है जब इसे बनाने वालों का फोकस कहानी की बजाय किसी सुपरस्टार पर होता है और अगर हमें अच्छी फिल्में बनानी हैं तो हमें कहानी को ही हीरो बनाना होगा.’आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिशन मंगल कल 15 अगस्त को देशभर में रिलीज की जाएगी. 
Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Wednesday, August 14, 2019

PM मोदी ने सुनाया उस मुनि का किस्‍सा, जिन्‍होंने कहा था- एक दिन पानी दुकान पर बिकेगा

नई दिल्‍ली: पीएम मोदी ने 73वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए जल संरक्षण की आवश्‍यकता पर जोर दिया. यहां उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की प्राथमिकता को इस आधार पर समझा जा सकता है कि हमने नई सरकार के गठन के 70 दिन के भीतर ही जल शक्ति मंत्रालय बनाया.

Third party image reference
उन्‍होंने कहा कि सभी लोग जल के महत्‍व को समझें. किसान जल की हर बूंद से अधिक पैदावार की सोचें और शिक्षा कर्मी बचपन से ही पानी के महत्व को बताएं. पानी के क्षेत्र में 70 सालों में जो काम हुआ है, यहां हमें पांच साल में उसका चौगुना काम करना होगा. हम और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं.

Third party image reference
उन्‍होंने यहां एक प्रसिद्ध संत की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि जब पानी समाप्त हो जाता है तो प्रकृति का कार्य रुक जाता है और एक तरह से विनाश प्रारंभ हो जाता है. इसी कड़ी में उन्‍होंने कहा कि उत्‍तरी गुजरात में एक धार्मिक जगह है. जैन समुदाय के लोग उसके प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं. वहां एक जैन मुनि हुए. वह किसान थे, खेत में काम करते थे. वह 100 साल पहले लिख कर गए हैं कि एक दिन ऐसा आएगा जब पानी किराने की दुकान पर बिकेगा. देखिये आज वास्‍तव में पीने का पानी किराने की दुकान पर मिलता है.

Third party image reference
जल संरक्षण के मुद्दे पर हमें न रुकना है और न आगे बढ़ने से रुकना है. यह सरकारी अभियान नहीं बनना चाहिए. जनसामान्य को लेकर इस मुद्दे पर आगे बढ़ना है.

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

सुबह उठते ही हाथों को देखकर बोले यह मंत्र, हाथों में खींचा चला आएगा धन

कहते हैं कि लोग पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते है। लेकिन कई बार इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती. यहां ऐसे में वास्तुशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए जिन्हें करने से आप जीवन में सफलता व धन हासिल कर सकते हैं और अब आप सोच रहे होंगे कि वह मंत्र और उपाय आपको कैसे पता चलेंगे तो आप घबराइए मत, हम आज आपको एक ऐसा मंत्र बता रहे हैं जिसे रोज सुबह बोलने से धन की कमी कभी नहीं होगी और आप धन-धान्य से बहरपुर मात्रा में भर जाएंगे. तो आइए जानते हैं वह मंत्र. 

Third party image reference
कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती ! 
करमूले तू गोविन्द: (ब्रह्मा:) प्रभाते कर दर्शनम !!
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मन्त्र का अर्थ -  इस मंत्र का अर्थ है हाथ के अगले भाग में लक्ष्मी, मध्य भाग में सरस्वती और मूल भाग में गोविन्द बसते है’.
कहते हैं कि हर सुबह उठकर अपनी दोनों हथेलियों को देखकर इस मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता है और साथ ही कभी धन की कमी नहीं होती है लेकिन ध्यान रहे कि सुबह उठते ही यह मंत्र जापे वरना लाभ नहीं मिलेगा.
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Tuesday, August 13, 2019

ये शहीद की पत्नी नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम, धारा 370 पर मोदी के लिए कही ये बात !

धारा 370 - 5 अगस्त को लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने यहां एक बिल पास कराया जिसमें जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कराया जाने का मुद्दा था। इसके अलावा उन्होंने धारा 370 को हटाने की बात भी कही और फिर इसके बाद 6 अगस्त को इस बिल को लोकसभा में भी पास कराया। यहां सांसद में भी ज्यादातर लोगों ने धारा 370 को हटाने की सहमति जताई और इसके बाद देशभर से अच्छी-बुरी प्रतिक्रियाएं सामने आई और बहुत से लोग इसमें खुश हैं। यहां पर धारा 370 में बहुत से लोगों को बहुत कुछ सहना पड़ा जब कश्मीरी पंडितों को मारकर वहां से भगाया गया या फिर कश्मीरी लड़कियों ने अगर किसी दूसरे राज्य के लड़के से शादी कर ली तो उन्हें जम्मू-कश्मीर आने की अनुमति नहीं दी जाती थी। इन्ही वजहो से अब छुटकारा मिलने पर सभी खुश हैं और उन्हीं में से एक शहीद की पत्नी की कहानी भी शामिल है जिसने अपनी कुछ प्रतिक्रियाएं मीडिया के साथ बांटी है।

Third party image reference
धारा 370 हटाने पर बोली शहीद की पत्नी
कशमाीर में धारा 370 हटने के बाद कुछ लोग दुखी हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। मगर बहुत से लोग इससे खुश हैं कि अब कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगा फहराया जाएगा और हर जगह तिरंगा अपनी शान से लहराएगा लेकिन इसी धारा 370 के दौरान यहां एक महिला ने अपने पति को 8 साल पहले खोया था। तस्वीरों के जरिए हम आपको उनके बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

Third party image reference
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं ठिकाने के नाथावत वंश से ताल्लुख रखने वाले थे कुंवर आदित्य सिंह जो भारतीय आर्मी में मेजर के पद पर कार्यरत थे। वे 8 साल पहले कश्मीर में शहीद हो गए थे।

Third party image reference
केंद्र से नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकर धाराएं हटाने पर और राज्य को दो केंद्रशासित क्षेत्रों में विभाजित करने पर शहीद की पत्नी और पूर्व रॉयल फैमिली की बहू रूक्षमणि कुमारी का भी भरपूर समर्थन है।

Third party image reference
यहां इन तस्वीरों में आप रुक्षमणि कुमारी को ही देख रहे हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाली रुक्षमणि ने पार्टी की लीक से हटकर #KashmirHamaraHai वाले हैशटैग के साथ ट्वीट पर अपनी बात कही है।

Third party image reference
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुक्षणणि के पति यानी मेजर आदित्य सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे और साल 2011 में कश्मीर में शहीद हो गए थे। 32 साल की उम्र में रुक्षणणि जीवनसाथी को खोने के बाद टूटी नही, बल्कि मजबूती के साथ परिवार को संभाला है।

Third party image reference
साल 2016 में रुक्षमणि ने स्टार फाउंडेशन नाम की यहां एक एनजीओ चलाती हैं और इसमें गरीब बच्चों के साथ ही महिलाओं के लिए भी देखरेख का काम किया जाता है।

Third party image reference
इस एनजीओ में सरकारी स्कूलों में अब तक करीब 23 हजार छोटे बच्चों को जूते पहनाए गए थे और फिर रुक्षमणि के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में सिर्फ शू पैकेट बांटने का नहीं बल्कि समाज में अवेयरनेस को भी पैदा करने काम होता है।
रुक्षमणि जी अपने पति को याद करते हुए बोली कि वे कश्मीर की घाटियों में शहीद हो गए और ये बहुत दुख की बात थी लेकिन आज भी वे उन्हें याद करके खुश हो जाती हैं।

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Tuesday, August 6, 2019

आर्टिकल 370 हटते ही खुश हुई ये कश्मीरी एक्ट्रेस, बोलीं- 'शादी करते ही छिन गया था अधिकार'

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। यहां बॉलीवुड से लेकर आम जनता इस फैसले की सराहना कर रही हैं और इसी बीच 'मेरे अंगने में' फेम कश्मीरी एक्ट्रेस एकता कौल भी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद बेहद खुश हैं। एकता कौल एक कश्मीरी हैं, लेकिन उन्होंने नॉन कश्मीरी एक्टर सुमीत व्यास से शादी की है जिसके बाद से उन्हें नॉन कश्मीरी घोषित कर दिया गया।

Third party image reference
यहां बीते रोज मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के धारा 370 और 35A अहम फैसला सुनाया वैसे एकता इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। यहां एकता ने एक इंटरव्यू में बताया, मुझे पापा ने सुबह उठाया और कहा, जल्दी टीवी देखो और फिर मैं ये देखकर बहुत खुश हूं, एक बार फिर ये मेरा राज्य है। सरकार के फैसले के बाद हम जश्न मना रहे हैं।

Third party image reference
एकता ने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'खुश हूं, दोबारा अपने ही राज्य का हिस्सा बनकर। यहां एकता ने कहा, 'शादी के बाद मुझे इस चीज का एहसास हो गया कि चीजें कितनी बदल गई हैं और यहां जो कल तक मेरा था, आज वो पराया हो गया और फिर एकता ने कहा कि वो कश्मीर वापस जाना चाहती थी। वहां पर जमीन खरीदना चाहती थी लेकिन शादी के बाद नागरिकता छीन जाने के कारण ऐसा हो नहीं पाया।'

Third party image reference
आपकी जानकारी के लिए बता दें आर्टिकल 370 के मुताबिक अगर कश्मीर की महिलाएं बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करती हैं तो उनकी राज्य की नागरिकता खत्म हो जाती है। यहां वह अपने सारे अधिकारों से वंचित हो जाती हैं और अब आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर की महिलाएं भारत या दुनिया के किसी भी पुरुष से शादी करें तो उनकी नागरिकता नहीं छिनेगी।

Third party image reference
इस बीच अनुपम खेर ने भी वीडियो शेयर कर 370 हटाने का खुलकर समर्थन किया है और उन्होंने कहा है एक कश्मीरी होने के नाते ये मेरे लिए बेहद भावुक लम्हा है। यहां अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है। अनुपम ने कहा आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर के लिए एक कैंसर था जो उसे नुकसान पहुंचा रहा था। जिसका अब जाकर इलाज किया गया है’।

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।

Sunday, August 4, 2019

दिल्ली-लाहौर बस सेवा लगातार घाटे में है , रोज 4-5 यात्री ही मिल पा रहे

नई दिल्ली - दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दिल्ली-लाहौर बस सेवा भारत और पाकिस्तान के बीच सद्भावना और सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाए रखने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये का घाटा झेल रही है। यहां स्थिति ऐसी है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली डीटीसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या केवल 4-5 रोज रह गई है। यहां इस बस के संचालन पर दिल्ली परिवहन निगम ने मई और जून माह में 7.81 लाख रुपये का घाटा झेला है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद से दिल्ली-लाहौर बस सेवा के यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। दिल्ली गेट स्थित आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से इसका संचालन होता है और यहां इस वातानुकूलित बस सेवा का एक तरफ का किराया 12 साल से अधिक आयु के यात्रियों के लिए 2400 रुपये है। 

Third party image reference
लाहौर के लिए बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे रवाना होती है और पाकिस्तान टूरिज्म डेवेलपमेंट कार्पोरेशन (पीटीडीसी) दिल्ली के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को बस चलाता है। प्रत्येक बस में 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यहां इस बस सेवा में दिल्ली से जाने और पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की संख्या करीब 4-5 यात्री ही है और कभी-कभी तो दिल्ली से बस महज एक यात्री को लेकर पाकिस्तान जाती है।

Third party image reference
डीटीसी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मई में इस बस में 146 और जून में 140 यात्रियों ने सफर किया। यहां मई में राजस्व 3,77,340 रुपये रहा और संचालन पर खर्च 7,97,918 रुपये था। इस तरह मई में 4.2 लाख का घाटा हुआ। जून माह में दिल्ली-लाहौर बस सेवा के संचालन पर 7.81 लाख का खर्चा हुआ। कमाई महज 4.2 लाख की हुई। इस माह डीटीसी को 3.61 लाख का घाटा उठाना पड़ा।

Third party image reference
यहां इस संबंध में डीटीसी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दिल्ली-लाहौर बस सेवा आर्थिक लाभ या हानि के दृष्टिकोण से नहीं चलाई जा रही है। यहां यह बस सेवा भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को बेहतर और सौहार्द्रपूर्ण बनाने के लिए चलाई जा रही है। लिहाजा इससे हो रहे घाटे से उबरने के लिए डीटीसी के पास कोई विकल्प नहीं है।

Third party image reference
दोस्तो आपको नही लगता है कमेंट करना चाहिये फाॅलो करे और हमारी हर नई पोस्ट की अपड़ेट पाए अगर आपको लगता है कि हमारी पोस्ट इस लायक है लाइक करे।