Saturday, July 20, 2019

जब-जब भारत से हारा पाकिस्तान, बॉक्स ऑफिस पर मना 'विजय दिवस'

कारगिल वॉर - 26 जुलाई 1999, एक ऐसी तारीख जो सुनहरे अक्षरों के साथ हमारे इतिहास में दर्ज है। दरअसल यही वो तारीख है जिस दिन भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटाई थी और करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर 'ऑपरेशन विजय' में देश को जीत हासिल हुई और यहा जीत के बाद से ही 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। दरअसल भारत- पाकिस्तान के रिश्तों को बॉलीवुड में भी कई बार दिखाया गया है। यहा कभी इस पर वॉर फिल्म बनाई गईं तो कभी दोनों देशों के बीच प्यार की कहानी को पैदा किया गया। फिल्म का जॉनर चाहें जो भी रहा हो लेकिन महज पाकिस्तान के नाम से ही सभी भारतीयों की देशभक्ति और बढ़ जाती है और ऐसे में हम इस स्पेशल रिपोर्ट में आपको बताते हैं भारत- पाकिस्तान का बॉलीवुड कनेक्शन.... बॉलीवुड में कारगिल वॉर
जब सिनेमा पर दिखा भारत- पाकिस्तान का युद्ध
सिनेमा ने भारत- पाकिस्तान के युद्ध को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया है। यहा वैसे तो भारत-पाक युद्ध पर कई फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने दर्शकों के दिल में घर कर लिया और वहीं आज भी जब ये फिल्में टीवी पर आती हैं तो चैनल बदलने के लिए रिमोट का बटन दबाना आसान नहीं होता। एक नजर ऐसी ही कुछ फिल्मों पर...द गाजी अटैक
बॉर्डर
युद्ध फिल्मों में अगर फिल्म बॉर्डर से शुरुआत न हो तो फिर जिक्र अधूरा है। यहा 1997 में जेपी दत्ता ने राजस्थान की सीमा पर 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक सच्ची घटना को लेकर फिल्म बनाई थी। और फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी जैसे कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीता। यहा इस फिल्म में दिखाया गया था कि विपरीत हालातों में भी राजस्थान की सीमाई पोस्ट पर 120 भारतीय जवानों ने पूरी रात पाकिस्तान की सेना को टक्कर दी थी। इसके साथ ही अंत में उन्हें भागना तक पड़ा था और कई दशक पहले रिलीज हुई फिल्म आज भी रोंगटे खड़े कर देती है।
एलओसी- कारगिल
1999 में हुए भारत- पाकिस्तान के युद्ध को जेपी दत्ता ने बखूबी अपनी फिल्म एलओसी- कारगिल में दिखाया। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, अरमान कोहली, संजय दत्त, नागार्जुन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, मोहनीश बहल, अक्षय खन्ना, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, ईशा देओल और रवीना टंडन आदि मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में कारगिल शहीदों की कहानियां हैं।
द गाजी अटैक
यहा 2017 में राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी, केके मेनन स्टारर फिल्म 'द गाजी अटैक' रिलीज हुई और इस फिल्म में भारतीय नौसेना का पराक्रम दिखाया गया था। यह कहानी भारतीय नौसेना के पहले अंडरवॉटर सबमरीन ऑपरेशन की है, जिसमें नौसेना के आईएनएस राजपूत पनडुब्बी ने पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी को बर्बाद कर दिया था। गौरतलब है कि 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध के पहले की है, यहा जब पाकिस्तान ने आईएनएस विक्रांत को तबाह कर विशाखापत्तनम पोर्ट को अपने कब्जे में लेने का मंसूबा बनाया था लेकिन भारतीय नौसेना के चंद जाबांज सैनिकों ने पाकिस्तान को समुद्र के भीतर सबक सिखाया था।
हिंदुस्तान की कसम (1973)
90's में जेपी दत्ता से पहले निर्देशक चेतन आनंद भी बॉलीवुड को एक बेहतरीन भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म दे चुके हैं और यहा चेतन आनंद निर्देशित फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' 1973  में रिलीज हुई थी। यहा इस फिल्म में युद्ध को एयरफोर्स के नजरिए से दिखाया गया था। वहीं राज कुमार, प्रिया राजवंशी, विजय आनंद, बलराज साहनी, अमरीश पुरी और अमजद खान फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। रंग दे बसंती
देशभक्ति की भावना जगाती फिल्में
दरअसल भारत- पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्मों के अलावा भी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने हमारी देशभक्ति जगाई और भारत माता की जय कहने पर मजबूर कर दिया और कुछ फिल्में स्पोर्ट्स पर रहीं तो कुछ फिल्में लव स्टोरी। देशभक्ति की भावना जगाने वाली फिल्मों की लिस्ट में द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, रंग दे बसंती, चक दे इंडिया, लगान, 1971, मंगल पांडे: द राइजिंग, 1942: ए लव स्टोरी, स्वदेश, लक्ष्य, प्रहार, क्रांतिवीर, दीवार: लेट्स ब्रिंग आर हीरोज बैक, हकीकत, पूरब और पश्चिम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगेटन हीरो, मदर इंडिया, नया दौर, हिंदुस्तानी, सात हिंदुस्तानी, शहीद, गदर: एक प्रेम कथा, ए वेडनेसडे, भाग मिल्खा भाग, दंगल, पुकार, रोजा, परमाणु और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई और फिल्में शामिल हैं।
खून में जोश जगाते देशभक्ति नगमें
बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साथ कई ऐसे गानें भी हैं जो देशभक्ति जगा देते हैं। यहा स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक, इन गानों के बिना तो कोई भी कार्यक्रम पूरा ही नहीं माना जाता है और ऐसे में एक नजर उन देशभक्ति गानों पर जो खून में जोश जगा देते हैं। संदेसे आते हैं (बॉर्डर), वंदे मातरम (लता मंगेशकर), आई लव माय इंडिया (परदेस), मां तुझे सलाम (ए आर रहमान), मेरा मुल्क मेरा देश (दिलजले), ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू (राजी), रंग दे बसंती (रंग दे बसंती), मेरा रंग दे बसंती चोला (द लीजेंड ऑफ भगत सिंह), जब जीरो दिया मेरे भारत ने (पूरब और पश्चिम), हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के (जागृति), चक दे इंडिया (चक दे इंडिया), ये देश है वीर जवानो का (नया दौर), कसुम्बी रंग (परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण), सुनो गौर से दुनिया वालों (दस), कंधों से मिलते हैं कंधे (लक्ष्य), ये जो देस है मेरा (स्वदेश), ऐसा देस है मेरा (वीर जारा), फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (फिर भी दिल है हिंदुस्तानी), छल्ला (उरी द सर्जिकल स्ट्राइक), तू भूला जिसे (एयरलिफ्ट), चले चलो (लगान), ऐ मेरे वतन के लोगों (लता मंगेशकर), छोड़ो कल की बातें (छोड़ो कल की बातें), जहाँ डाल डाल पर सोने की (मोहम्मद रफी), मेरे देश की धरती सोना उगले उगले (उपकार) और देस रंगीला (फना) सहित कुछ गाने ऐसे हैं जिनको सुनने के साथ ही देश के लिए कुछ कर गुजनरे की इच्छा और बढ़ जाती है।द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
शहीद सैनिकों की बहादुरी गाथा
भारत आज पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है और यह पहचान रातों रात नहीं बनी है। यहा कई लोगों की मेहनत और देशभक्ति ने भारत को महान बनाया है और ऐसे ही कई देशभक्तों को फिल्मों की मदद से सिनेमा सम्मान दे चुका है तो वहीं कई देशभक्तों की जिदंगी के बारे में बताया जाना अभी बाकी है। भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, जवाहर लाल नेहरू सहित एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों ने किसी शख्स या किसी वाकये को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया है और यहा ऐसे में कई देशभक्तों का नाम आगामी लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि हाल फिलहाल में कैप्टन विक्रम बत्रा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का नाम फिल्मों के लिए सुर्खियों में है। बॉलीवुड फिल्मों के सीन
देशभक्ति जताते डायलॉग
देशभक्ति की फिल्मों और गानों के साथ ही कई ऐसे यहा देशभक्ति वाले डायलॉग्स भी हैं जिन पर एक तरफ जहां दुश्मन की सांसें रुक जाती हैं तो वहीं दूसरी ओर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है और ऐसे में कुछ देशभक्ति से भरे 20 दमदार डायलॉग्स पर एक नजर....
1. 'ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी' 
2. 'अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो मैं हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी'
3. 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'
4. 'मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं... सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया'
5. 'मर्द मरता है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है की फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं'
6. 'चाहें हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हो, सर पे छत न हो... लेकिन जब देश की आन की बात आती है तब हम जान की बाजी लगा देते हैं।' 
7. 'तुम दूध मांगोगे हम खीर देगें... तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देगें'
8. 'मैं मौत को तकिया और कफन को चादर बनाकर ओढ़ता हूं।'
9. 'मेरी यूनीफॉर्म मेरी आदत है, जैसे की सांस लेना, देश की रक्षा करना'
10. 'तुम लोग यहाँ परिवार के साथ चैन से जियो, इसीलिए हम रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं।'
11. 'पचास पचास कोस जब इंडिया में कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वरना गब्बर आ जाएगा'
12. हमारे देश में कैथलिक औरत प्रधान मंत्री की कुर्सी सिख के लिए छोड़ देती है, और एक सिख प्रधान मंत्री की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेता है, उस देश की बाग डोर संभालने के लिए जिसमें अस्सी प्रतिशत लोग हिन्दू हैं।'
13. 'हजारों को मिटाने का इरादा रखने वाला जब वो टेरारिस्ट अपनी जान दे सकते हैं तो क्या हम रक्षा करने वाले नहीं दे सकते?'
14. 'अगर हमारी पहचान है तो सिर्फ एक की हम कुवैती नहीं, हिंदुस्तानी हैं। साथ हैं तो कुछ है वरना नथिंग'।
15. 'रिलिजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।'
16. 'दुनिया में सबसे बड़ी तीसरी फौज हमारी है, आपकी नहीं। फिर भी मैं आपके सामने झुक कर आपको प्रणाम करता हूं, क्योंकि हम किसी को अपने आप से कमजोर या छोटा नहीं समझते।'
17. 'मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं। और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं' 
18. 'शायद तुम जानते नहीं, यह मिट्टी शेर भी पैदा करती है, ऐसे शेर जो दूसरों को मिट्टी में मिलाते हैं'
19. 'नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, इस देश को महान बनाने की।'
20. 'अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।' डनकिर्क का सीन
हॉलीवुड वॉर मूवीज
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो युद्ध पर आधारित रही हैं और ऐसे में अब आपको बताते हैं हॉलीवुड की बेस्ट 40 वॉर फिल्मों के बारे में...
द ग्रेट एस्केप, प्लाटून, फुल मैटल जैकेट, सिंडलर्स लिस्ट, सेविंग प्राइवेट रेयान, द थिन रेड लाइन, मेन ऑफ ऑनर, द एनेमी ऑफ गेट्स, पर्ल हार्बर, ब्लैक हॉक डाउन, बिहाइंड एनेमी लाइन्स, वी वर सोल्जर्स, द पिआनिस्ट, डाउनफॉल, होटर रवांडा, लेटर्स फ्रॉम इवो जिमा, चार्ली विल्सन्स वॉर, रेस्क्यू डॉन, ए माइटी हर्ट, डिफियांस, वेलकायरी, लिंकन, रेड टेल्स, एग्रो, लोन सर्वाइवर, द रेलवे मैन, द विंड राइसिस, द मॉन्यूमेंट्स मैन, अनब्रोकन, अमेरिकन स्नाइपर, द इमिटेशन गेम, फ्यूरी, बीस्ट्स ऑफ नो नेशन, हैकसॉ रिज, वॉर डॉग्स, एनथ्रोपॉइड, 13 आर्स, जूकीपर्स वाइफ, डनकिर्क और थैंक यू फॉर योर सर्विस हॉलीवुड की सुपरहिट वॉर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
दरअसल अभी तक देशभक्ति पर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन कई फिल्में बनना बाकी भी हैं और फिर यहा ऐसे में कई ऐसी घटनाओं ओर लोगों के बारे में फिल्में कतार में हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ किया और जिससे देश को उन पर गर्व है। देशभक्ति पर अपकमिंग फिल्मों में मिशन मंगल, रणवीर सिंह स्टारर 83, शहीद उधम सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, कारगिल वॉर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और एक पैर के सहारे दुनिया की छह प्रमुख पर्वत चोटियों पर तिरंगा लहराकर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी भारत की महिला पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा का नाम शामिल है।

अगर आपको हमारा ये विषय पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट जरूर करे दोस्तो को शेयर करे। जय हिंद जय भारत

No comments:

Post a Comment